नौकरी करने सऊदी गया व्यक्ति तीन महीने से लापता।
अमीनगर सराय। बसोध गांव का रहने वाला व्यक्ति पिछले पांच साल पहले सऊदी अरब में नोकरी करने गया था, लेकिन पिछले तीन महीने से उसका कोई अता पता नहीं है। एजेंट ने वापस लाने के नाम परिजनों से पांच लाख रुपए भी वसूल लिए,लेकिन व्यक्ति का कोई पता नहीं, लापता व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से पति की बरामदगी की मांग की है।
बशोध निवासी महिला मुनाजरीन ने बताया की उसका पति गुलजार पुत्र जुल्फिकार पांच साल पहले सऊदी अरब नोकरी करने गया था, ओर हर माह उनको परिवार के लिए रुपए भेजता था। कुछ दिनों पूर्व उनको आने को कहा तो उन्होंने एजेंट के रुपए मांगने की बात कही थी। मुनाजरीन ने बताया की उन्हे आजाद निवासी अब्दुलपुर थाना साहपुर ने ही सऊदी भेजा था, जब उन्हें वापस बुलाने को कहा तो उसने पांच लाख रुपए की मांग की। हमने 2 लाख 80हजार रुपए घर पर दिए और बाकी के 2 लाख 20 हजार रुपए देवर जब्बार ने सऊदी से ऑनलाइन उसके खाते में भेजे। एजेंट ने पांच लाख रुपए लेकर 6 जून2024 को वही से वीडियो काल करके वापस भारत भेजने की बात कही। पत्नी मुना जरीन का अखना है की आजाद खुद तो भारत आ गया लेकिन उसके पति का पिछले तीन माह से कोई पता नहीं है। ना तो फोन पर बात होती है ना ही उनका कोई समाचार मिला। जबकि गुलजार के अन्य तीन छोटे भाई मयूर, आरिफ भी सऊदी में ही नोकरी करते है। उनसे फोन पर बात हुई तो उन्होंने वहां काफी जानकारी निकाली लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। पीड़ित पत्नी एजेंट आजाद के घर गई तो उसको वहां से भगा दिया गया। मुनाजारीन ने पुलिस से आजाद की शिकायत कर पति की बरामदगी की मांग की है। पुलिस का कहना है आजाद का नंबर सर्विलेंस पर लगा दिया है उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है